संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। जिला पोषण समिति व आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा बैठक डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का वजन तथा ग्रह भ्रमण नियमानुसार कराया जाए। फीडिंग ससमय पोषण ट्रैकर पर कराई जाए। तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच एवं माधौगढ़ की फीडिंग प्रगति सबसे खराब होने पर चेतावनी दी गई।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंजिकाएं वास्तविक व अद्यतन हो। आंगनबाड़ी केंद्र नियमानुसार संचालित होने चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समया अविधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बताया कि शासन से हाॅट कुक्ड मील योजना पुनः क्रियान्वित की जा रही है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत तीन से छह साल आयु के बच्चों को प्रतिदिन गर्म पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा एके दीक्षित, बीएसए चंद्रप्रकाश, डीआईओएस राजकुमार पंडित, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *