उरई। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के मिलावटी पदार्थो के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। टीम ने सात स्थानों पर छापेमारी कर नमूने लिए और कार्रवाही की। वहीं नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन लखनऊ के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के राधा पैलेस के पास प्रकाश गुर्जर के परिसर से आइसक्रीम का नमूना लिया। पुरानी फलमंडी में कारोबारी नारायण लाल के परिसर से कस्टर पाउडर का नमूना लिया। स्टेशन रोड स्थित जायसवॉल आइस कैंडी का नमूना लिया।

राहुल शर्मा की पेय पदार्थ की दुकान से पानी व मिल्क पाउडर व रामनगर स्थित आशुतोष की दुकान से पानी के पाउच का नमूना लिया। फैक्ट्री एरिया स्थित अमन फ्रूट कंपनी से केला का नमूना लिया। नंदी बर्फ फैक्ट्री पर छापा मारकर संचालक को साफ सफाई रखने के लिए नोटिस दिया गया। टीम ने सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. जतिन कुमार सिंह ने सभी संचालकों को निर्देश दिए कि अपने अपने प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखे व सामान की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *