उरई। खाना बनाते समय लीकेज सिलिंडर में आग लग गई। बुझाने में महिला झुलस गई। महिला की चीखपुकार सुनकर पहुंचा पति भी झुलस गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर निवासी राजेश सिंह उर्फ पप्पू ठेकेदार की 35 वर्षीय पत्नी सुशीला रविवार की रात घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान लीकेज गैस सिलिंडर में आग पकड़ ली। आग बुझाने में सुशीला झुलस गई।
चीख पुकार सुन पति राजेश उसे बचाने दौड़ा तो आग की चपेट में आकर वह भी झुलस गया। आसपास के लोगों ने दंपती को मेडिकल कालेज भेजा। यहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया।
