संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 21 Sep 2023 11:38 AM IST
जालौन। खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनियां निवासी राजकुमार दुबे (73) पुत्र गोकुल प्रसाद अपने बुधवार की शाम गांव के बाहर खलिहान की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से बादल घिर आए और बिजली चमकने के साथ पानी बरसने लगा। पानी और बिजली से बचने के लिए वह खलिहान की भूमि में ही खड़े एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में राजकुमार आ गए। जिससे उनका पूरा शरीर झुलस गया। आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उन्हें सीएचसी लाए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें, राजकुमार के दो पुत्र हैं जिनमें बड़ा पुत्र प्रमोद दुबे (45) और छोटा अमित दुबे (40) हैं। वृद्ध की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।