संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 01 Sep 2023 12:14 AM IST
शहर कोतवाली क्षेत्र चुर्खीबाईपास का निवासी था किसान
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। खेत में काम करने गए किसान को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे खेत में पड़ा देख परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खी बाईपास नया पटेल नगर निवासी प्रमोद कुमार यादव (30) बुधवार की शाम खेत पर काम कर रहा था। तभी उसे सांप ने काट लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। उसकी मौत से पत्नी रानी व तीन बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। किसान के भाई अस्मित ने बताया कि प्रमोद खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।