उरई। भीषण गर्मी में पानी की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर पानी भरने जाना पड़ता है। गांवों में पानी के दो टैंकर जिला पंचायत से आते है, लेकिन वह भी नहीं आ रहे है। सिर्फ एक टैंकर गांव पहुंच रहा है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होने पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में ग्राम सैदनगर के लोगों को कई किलोमीटर पानी भरने जाना पड़ रहा है। बिजली न आने से दो दिन से पानी की किल्लत है। ग्रामीणों ने बताया कि बेतवा तक पानी लेने जाना पड़ रहा है। सैदनगर में पानी की समस्या है। गांव में कई नल खराब पड़े है। आधे गांव में नलों से खारा पानी आता है, जिसका उपयोग रोजमर्रा के कामों में कर रहे है पीने के लिए टैंकर या दूरदराज नालों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके चलते गांव में जिला पंचायत की तरफ से गांव में दो टैंकर पानी के लिए भेजे जाते है। वहीं कुछ घरों में सबमर्सिबल लगे हैं। दो दिन से बिजली आने से पीने के पानी को लेकर बड़ी समस्या आ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि दो टैंकर कागजों में पानी दे रहे है। गांव में सिर्फ एक ही टैंकर ही आता है। वह भी आधे गांव में पानी देता है। बाकी के लोग दो किलोमीटर लगे नल से या बेतवा नदी से पानी लेकर आते है। बुधवार व गुरुवार को पानी के लिए ग्रामीणों को पानी के लिए टैंकर से जद्दोजहद करने पड़ी। तब जाकर पानी मिल सका। नमामि गंगे योजना के तहत पानी की लाइन तो डल गई है, लेकिन पानी अभी तक शुरु नहीं हो सका। वहीं ग्राम प्रधान सीताराम प्रधान ने बताया कि टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। नलों को भी ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा। खारा पानी होने से थोड़ी परेशानी हो रही है।