जालौन। गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में महिला का बैग चोरी कर भाग रहे दो चोरों को गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।
क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी रामकिशोर निरंजन हाल निवासी जालौन के पुत्र का विवाह नगर के उरई रोड स्थित एवन स्वर्णा गेस्ट में संपन्न हो रहा था। गेस्ट हाउस में मेहमानों के साथ दो लोग भी घुस गए। चोरों ने पहले तो पूरे गेस्ट हाउस में घूमकर जायजा लिया और खाना पीना खाया। इसके बाद चोर पहले पुरूषों के कमरे में पहुंचे, लेकिन वहां कोई काम की चीज न मिलने पर वह बाहर निकल आए। इसके बाद वह महिलाओं के कमरे में पहुंच गए। जहां से चोरों ने एक महिला का बैग उठाया और उसे लेकर बाहर निकलने लगे।
इसी दौरान महिला ने बैग को पहचान लिया और शोर मचा दिया। गेस्ट हाउस में चोर को बैग लेकर निकलते देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर चोरों को उनके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अशोक यादव व आकाश अहिरवार निवासीगण प्रेमनगर झांसी बताए। पुलिस ने चोरों के पास से 500 रुपये नगद समेत, स्प्रे व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।