जालौन। सीडीओ के ब्लॉक का औचक निरीक्षण कर सभी पटलों के दस्तावेजों की जांच की। लेखाकार के संपूर्ण चार्ज न देने पर नाराजगी व्यक्त कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जेई आरईएस व पीआरडी के अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने के निर्देश दिए।
सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई व रिकार्ड का रखरखाव देखा। इस पर संतुष्ट दिखे। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान राज्य वित्त व मनरेगा के पटल को देखा एवं लिपिक राजकिशोर गोयल को रजिस्टर दुरूस्त रखने तथा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
आवासों की जानकारी के लिए पटल प्रभारी कुलदीप से पूछताछ की एवं कार्यालय में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए लिपिक गंगाचरण से पूछताछ की और रजिस्टर की प्रविष्टियों को देखा। स्थापना पटल पर गौरव श्रीवास्तव से कर्मचारियों की सर्विस बुक व जीपीएफ डायरी देखी और उन्हें अपडेट करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एडीओ को निर्देश दिए कि वह साप्ताहिक भ्रमण डायरी तैयार करें और बीडीओ को चैक कराएं। निरीक्षण के दौरान बीओ पीआरडी की इंट्री अधूरी मिलने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों की उपस्थिति में पीआरडी राघवेंद्र सिंह व जेई आरईएस वर्षा सिंह अनुपस्थिति मिली। अनुपस्थित मिलने पर दोनों कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
स्थानांतरित होने के बाद भी लेखाकार हेमंत मिश्रा द्वारा पूरा चार्ज नहीं दिया गया। चार्ज न देने पर जिला विकास अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार को गांव में संचालित सामुदायिक शौचालयों का संचालन समूह द्वारा कराने व समूह को समय से मानदेय उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। लंबित पेंशन के फार्मों का सत्यापन कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ संदीप यादव, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार समेत समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।