माधौगढ़। सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक बिना सूचना गैरहाजिर मिलने पर सीडीओ ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई के साथ-साथ परिसर पर आगंतुकों के लिए टिनशेड लगवाने के लिए बीडीओ से कहा।
सीडीओ ने शनिवार की दोपहर ब्लाॅक परिसर का निरीक्षण किया। आगामी त्योहार तक भवन को दुरुस्त कर रंगरोगन कराएं। साथ ही ब्लॉक में आने वाले लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था न होने, वाहन खड़े करने के लिए बीडीओ से परिसर पर टिनशेड लगवाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने आवास पटल का निरीक्षण किया, जिसमें सेक्टर प्रभारी से आवासों का सत्यापन कराया जाए ताकि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिले। इसके बाद स्थापना पटल का निरीक्षण किया। जिसमें पत्रावली का निरीक्षण किया।मनरेगा सेल का निरीक्षण किया।
गोशाला के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। साथ ही हर गांव में आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाई जाए। बीडीओ ने कहा कि जैतपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र के ऊपर एचटी लाइन के होने आंगनवाड़ी केंद्र अधूरा पड़ा है। जिस पर सीडीओ ने बिजली अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
इसके बाद सीडीओ ने ब्लाक मिशन प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें तैनात संतोष कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा ,एडीओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता ,एडीओ एसवी शिवसागर अवस्थी, पवन तिवारी, हेमंत वर्मा, सुरेश चंद निषाद, सचिन,महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
