संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 14 Jul 2023 12:15 AM IST
उरई/मुहम्मदाबाद। डीएम चांदनी सिंह ने गुरुवार को कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कुसमिलिया और मॉडल प्राइमरी स्कूल मौखरी का औचक निरीक्षण किया। मौखरी में प्रधानाध्यापक ममता स्वर्णकार के गैरहाजिर मिलने पर नाराजगी जताते हुए नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थिति कम होने पर संबंधित अध्यापक को पंजीकृत बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कक्षा चार और पांच में रोशनी की व्यवस्था कम होने पर नाराजगी जताते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए कक्षा तीन और चार के बच्चों से निपुण भारत प के माध्यम से सवाल जवाब किए। बच्चों ने सही जवाब दिए। डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म में स्कूल भेजे।
डीएम ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, किचन, पेयजल, अग्निशमन यंत्र, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर की एक कक्ष में दो में से एक खिड़की ईंट लगाकर बंद दिखाई दी और दूसरी खिड़की के पास कूड़ा डाला जा रहा है। पूछताछ में बताया गया कि दबंग ने जबरन खिड़की बंद कर दी है। इससे छात्र-छात्राओं में संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर और बीएसए को निर्देशित किया कि प्रकरण के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंचकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। कुसमिलिया के निरीक्षण में तीन शिक्षक मौजूद मिले। बच्चों ने निपुण एप के माध्यम से जानकारी ली। सही जानकारी देने पर खुशी जताई।
