संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 01 Nov 2023 12:26 AM IST

उरई। वार्डन के लगातार गैरहाजिर रहने पर बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए चंद्रप्रकाश ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था और फुलटाइम एवं पार्ट टाइम टीचरों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी कस्तूरबा वार्डन और लेखाकार की बैठक ली। बीएसए ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराई जाए और सायंकालीन शिक्षण कक्षाओं के संचालन की स्थिति फोटो के साथ भेजें।

प्रेरणा पोर्टल पर छात्राओं की यूनिफॉर्म सहित फोटो और शत प्रतिशत डीबीटी की समीक्षा जरूर भेजें। फेस रीडर पर उपस्थित की स्थिति और खान अकादमी के सहयोग से चलाए जा रहे गणित एवं विज्ञान प्रशिक्षण में छात्राओं को अगली कक्षा में रजिस्टर्ड करने एवं दिए जा रहे प्रोजेक्ट की सूचना उपलब्ध कराई जाए। पिछले तीन समीक्षा बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीहर (रामपुरा) की वार्डन को नोटिस जारी कर बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा। इस दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्यामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *