कोंच। कस्बे के खेड़ा चौकी इलाके में मुख्य सड़क पर बने गोदाम से 270 बोरी मटर और कांटा चोरी हो गया। जिस गाड़ी में मटर लादकर ले गए हैं, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी हारुन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह मटर व्यापारी हैं और माल रखने के लिए जयप्रकाश नगर में कैलिया बाईपास पर मोहम्मद सफी का गोदाम किराए पर ले रखा है। छह अक्तूबर को उरई के शांति कोल्ड स्टोरेज से 70 बोरी मटर का बीज मंगाकर रात साढ़े नौ बजे गोदाम में रखवाया था। 300 बोरी मटर पहले से ही गोदाम में रखी थी।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे डीसीएम से 270 बोरी मटर और कांटा चोर उठा ले गए। गाड़ी पंचानन चौराहे पर स्थित एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।