कदौरा। डीएम चांदनी सिंह ने गुरुवार को विकास खंड कार्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय और आंगनबाड़ी केंद्र कदौरा का औचक निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गोवंश छोड़ने वाले पालकों को चिह्नित कर जुर्माना करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बीडीओ कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रख रखाव के निर्देश दिए। बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह से कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। कहा कि शिकायतों को समय से निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाकर लाभान्वित करें।
इसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय कदौरा का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि संबंधित गोशालाओं का प्रतिदिन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे। बीमार गोवंश की देखरेख के साथ उपचार देना भी सुनिश्चित करेगे। डीएम ने कहा कि जो पशुपालक मवेशियों को छुट्टा छोड़ देते हैं, उनको चिह्नित कर जुर्माना लगाएं। साथ गोशालाओं में चारे पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखे। गोशाला संचालन ने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कहा कि छह साल तक के बच्चों को नियमित पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित किया जाए। जेई गिरजेश चंद्र, डॉ. नीरज सचान, नितेश पटैरिया, एपीओ लोकेंद्र सिंह, प्रभारी सीडीपीओ शीला देवी, सावित्री देवी, जियाउद्दीन, विवेक सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।