संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:08 AM IST
जालौन। गोशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। पशुओं के चारे के लिए नेपियर घास उगाई जाए। यह निर्देश डीएम ने कान्हा गोशाला के निरीक्षण के दौरान दिए।
डीएम राजेश पांडेय ने रविवार को नगर में प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था व चारे, पानी की व्यवस्था ठीक मिली। वहीं पशु चिकित्सक के प्रतिदिन गोशाला में न पहुंचने पर उन्होंने पशु चिकित्सक को प्रतिदिन गोशाला में पहुंचकर पशुओं का स्वास्थ्य देखते रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने गोशाला में विभिन्न एंगल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के निर्देश ईओ सीमा तोमर को दिए। उन्होंने कंपोस्ट खाद की जानकारी ली और कहा कि गोशाला में कंपोस्ट खाद को तैयार कर उसकी बिक्री की जाए। इस दौरान एसडीएम सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।