संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 19 Aug 2023 12:46 AM IST
जालौन। घर से नौकरी की तलाश में अहमदाबाद जाने की बात कहकर निकले ग्रामीण ने गांव के पास खेत में नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी विजय सिंह (38) पुत्र वीरेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से बेरोजगार थे। घर चलाने के लिए वह नौकरी की तलाश में भटक रहे थे। 16 अगस्त को उन्होंने घर में बताया कि अहमदाबाद में काम मिल सकता है। इसलिए वह अहमदाबाद जा रहे हैं। 16 अगस्त की शाम ही वह घर से अहमदाबाद जाने की बात कहकर निकले। शुक्रवार सुबह उनका शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदे पर लटका मिला। गांव के कुछ किसान जब वहां से निकले तो विजय सिंह के शव देख परिजनों और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह अहमदाबाद जाने की बात कहकर निकले थे पर अहमदाबाद न जाकर फांसी क्यों लगा ली समझ नहीं आ रहा है। बता दें, विजय की पत्नी रिंकी की तीन वर्ष पूर्व सांप के डसने से मौत हो चुकी है। मृतक विजय का इकलौता पुत्र सिद्धार्थ (7) गांव में अपने बाबा व दादी के साथ रहता है।