संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने गत बैठक की अनुपालन आख्या बताई। साथ ही वर्तमान में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सखी वन स्टॉप सेंटर और मिशन वात्सल्य योजना के तहत किए गए कार्यों का ब्योरा समिति के सामने प्रस्तुत किया।
डीएम राजेश कुमार पांडेय ने निर्देशित किया कि ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक 10 से 15 अक्तूबर के बीच तिथि निर्धारित करते हुए जनपद की सभी 570 ग्राम पंचायत में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीडीओ को इसकी मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर एक भी आवेदन पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। डीएम ने सीएमओ व बीएसए को बेटियों को लाभ दिलाने में सहयोग करें। बैठक में सीडीओ भीमजी उपाध्याय, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, सीओ उमेश त्रिपाठी, डीआईओएस राजकुमार पंडित, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद,,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, अंजना ,प्रवीणा, रागिनी, सतीश चंद्र, गरिमा पाठक, राजपाल, एसके चौधरी, जितेंद्र, राहुल, आदर्श, चंदन सिंह, पद्माकर, वीरसिंह, सुरेश आदि मौजूद रहे।