माधौगढ़। बुढनपरा में देर रात घर के बाहर सो रहे युवक को लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। चुर्खी थाना क्षेत्र के गांव खल्ला निवासी शिवदीप (19) बुढ़नपरा निवासी फूफा रामनारायण के घर आया था। खाना खाने के बाद शिवदीप फुफेरे भाई जयप्रकाश के साथ घर के दरवाजे पर सो गया। शनिवार रात गांव के आधा दर्जन लोगों ने शिवदीप को लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। शिवदीप ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी है। रामपुरा एसओ शशिभूषण सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(संवाद)
खेत में अधेड़ का शव मिला
कोंच।
ग्राम पड़री स्थित एक खेत में रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में पिछले एक सप्ताह से यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। जिनमें तहसील क्षेत्र के ही ग्राम घमूरी का रहने वाला राजेंद्र सिंह (48) पुत्र जगदीश प्रसाद पटेल सेवादार के रूप में सेवा कार्यों में लगा हुआ था। रविवार की सुबह वह यज्ञ प्रांगण के पास में ही स्थित एक खेत में शौचक्रिया के लिए गया हुआ था तभी उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद लोगों ने राजेंद्र को खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सागर चौकी प्रभारी संजय पाल ने पहुंचकर जांच की है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म आदि का निशान नजर नहीं आया है। (संवाद)
महिला की गुमशुदगी दर्ज
कोंच।
बगैर किसी को बताए घर से लापता हुई महिला के मामले में उसके पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए नगर के मोहल्ला गोखले नगर निवासी विकास वर्मा ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी पूनम वर्मा दो जून की सुबह घर में किसी को बगैर कुछ बताए कहीं चली गई है। नाते रिश्तेदारी व सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। (संवाद)