संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। रंजिश के चलते फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने एवं घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार करने की शिकायत कोतवाली में करने पर कोतवाली पुलिस की ओर से पीड़ित को भगाने की शिकायत एसपी को शिकायती पत्र देकर की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी सुमित चतुर्वेदी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले गोविंद नारायण, शिवम व सत्यम उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर झगड़ा करते रहते हैं। इसी के चलते कुछ समय पूर्व उन्होंने उसके खिलाफ कोतवाली में फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो बीती चार मई को उक्त तीनों अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और गालीगलौज करने लगे।
मना करने पर गाली गलौज शुरू कर दी। भाई शोभित ने बचाने का प्रयास किया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे सिर में घाव हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आए तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने घटना की तहरीर उसी दिन कोतवाली में दे दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो भाई का मेडिकल परीक्षण कराया और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की।
इसके बाद उसने भाई का इलाज उरई में कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। सीओ रविंद्र गौतम ने बताया एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।