कुठौंद। घर में लगी आग से नकदी समेत लाखों रुपये का सामान जल गया। प्रधान प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
थाना क्षेत्र के बिजुआपुर गांव निवासी अनीता पत्नी अरुण के घर में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। घटना के समय गृहस्वामी खेत पर बाजरा काट रहे थे। जानकारी पर पहुंचे गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई, लेकिन तब तक आग से घर के कमरे में रखे बीस हजार रुपये, पांच क्विंटल गेहूं, भूसा, कपड़े, बच्चों की किताबें सहित गृहस्थी जल गई।
अनीता ने बताया कि आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। बताया कि पति सूरत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आग लगने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को भी सूचना दी।