उरई। चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का पैर फिसल गया। इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मुंबई से आने वाली ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ चल रही है। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 9:18 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। ट्रेन की जनरल बोगी में गाजीपुर निवासी दिनेश गुप्ता (30) यात्रा कर रहा था। ट्रेन रुकने पर वह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। निर्धारित समय के बाद ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस पीके निरंजन के सिग्नल देते ही ट्रेन चलने लगी।

ट्रेन जाती देख दिनेश ने दौड़ लगा दी। वह ट्रेन के पायदान पर चढ़ गया था, लेकिन भीड़ के कारण फिसलकर गिर पड़ा। यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन रोकी गई। ट्रेन करीब दस मिनट और खड़ी रही। सूचना पर आरपीएफ के दरोगा गंभीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर जिला घायल यात्री को जिला अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर देखकर दिनेश को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दरोगा गंभीर सिंह ने बताया कि दिनेश मुंबई में सब्जी बेचता था। वह कुशीनगर एक्सप्रेस से अपने घर देवकली गाजीपुर जा रहा था। बताया कि उसका बैग झांसी स्टेशन पर चोरी हो गया। इसकी तहरीर उसने जीआरपी थाना झांसी में दी। बताया दिनेश का इलाज चल रहा है। घटना के बारे में परिजनों को अवगत करा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें