संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:55 PM IST
कालपी। चेकडैम में डूबे चरवाहे का शव मंगलवार की रात पुलिस ने बरामद कर लिया।
चुर्खी थाना क्षेत्र के बम्हौरा कलां निवासी भागीरथ उर्फ भग्गूलाल (50) सोमवार को अपनी भैंसों को चराने गया था। लौटते समय भैंस चेकडैम में उतर गई। जिनको बाहर निकालने की कोशिश में भग्गूलाल चेकडैम में घुस गया। अधिक पानी होने से वह उसी में डूब गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को उसका शव चेकडैम से बरामद हो गया। थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।