माधौगढ़। बिजली अधिकारियों की सघन चेकिंग अभियान के बाद भी देहात क्षेत्रों में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र में आधा दर्जन गांव ऐसे है, जिनमें 60 से लेकर 110 तक कनेक्शन वाले उपभोक्ता होने के बाद भी एक भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता। यही नहीं जहां 100 से लेकर 500 कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं में 10-20 उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे है।

बता दें कि माधौगढ़ तहसील क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए शासन ने लगभग 34 करोड़ की 132 केवीए का सब स्टेशन का निर्माण मींगनी में कराया है। जिससे माधौगढ़,रामपुरा, जगम्मनपुर, सिद्धपुरा, रेंढर आदि फीडरों पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जेई बिजली संजय कुमार का कहना है कि देहात क्षेत्रों में बिजली बिल जमा करने में लोग हीलाहवाली कर रहे है। उन्होंने बताया कि जनकपुरा में 60 कनेक्शन है। एक भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहा है। सिकाऊ में 60 कनेक्शन ,रौरा मानपुरा में 247 कनेक्शन, गिरंदेपुरा में 71 कनेक्शन, रामनगर में 27 कनेक्शन उपभोक्ता होने के बाद भी एक भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे है। सिरसा दोगढ़ी में 785 उपभोक्ताओं के कनेक्शन होने के बाद 21 उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे है। कैलोर गांव में 350 उपभोक्ता होने के बाद भी चार उपभोक्ता बिल जमा कर रहे है। मिहौनी में 250 उपभोक्ता कनेक्शन लेकर बिजली जला रहे है। बिल दो उपभोक्ता जमा कर रहे है। इसी तरह सोप्ता में 22 उपभोक्ता होने के बाद भी दो उपभोक्ता बिल जमा कर रहे है। गोहनी गांव में 247 उपभोक्ताओं में पांच उपभोक्ता, निचावडी में 80 उपभोक्ताओं में तीन उपभोक्ता, कुटरा में 245 उपभोक्ताओं में पांच उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे है। एसडीओ अभिषेक सोनकर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। इसे रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *