एट। ढाई माह पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को पकड़कर उनके पास से जेवर व नगदी बरामद की। सीओ ने बताया कि चोरों पर जिले के कई थाना, कोतवालियों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के जखौली गांव निवासी चंद्र कुमार व कृपाराम के घरों से 19 जून की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवर व नगदी चोरी कर लिए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी मामले में थाना पुलिस ने ईंगुई खुर्द नहर पुलिया के पास से डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी निवासी कमल सिंह कुशवाहा व कदौरा थाना क्षेत्र के चंदरसी हाल निवास जैसारी कलां डकोर निवासी अशोक को पकड़कर उनके पास से जेवर बरामद किए हैं।
पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने ही जखौली गांव में दो घरों में चोरी की थी। मंगलवार को वह जेवर बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ राम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अशोक पर जिले के डकोर, आटा, जालौन, चुर्खी, उरई कोतवाली, कोंच सहित अन्य थानों में 23 मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं। जबकि पकड़े गए कमल पर डकोर कोतवाली में हत्या, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया।