उरई। तीन घरों से चोर लाखों रुपये के जेवर-नकदी उठा ले गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी को चोरी का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड स्थित कृषि फार्म के पास अनिल कुमार सिंह व उनके छोटे भाई शिवेंद्र व चचेरे भाई रामराज के मकान एक दूसरे से सटकर बने हैं। ये लोग दशहरा मनाने 23 अक्टूबर को अपने गांव परिवार सहित चले गए थे। तीनों घरों पर ताले पड़े थे।
चोरों ने गेट के ताले तोड़कर घर के कमरों की कुंडी काटकर अंदर रखी अलमारी, बक्सों को तोड़ दिया। चोर अनिल के घर से दस हजार रुपये, सोने चांदी के जेवर, शिवेंद्र के घर से दस हजार रुपये व जेवर, रामराज के घर से बीस हजार रुपये व जेवर चुरा ले गए।
पड़ोसियों ने गेट के ताले टूटे देख गृहस्वामी को सूचना दी। तीनों लोग घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घरों से चोर लगभग चार लाख के जेवर-नकदी चोर ले गए हैं।