आटा। छत से गिरकर घायल युवक ने दम तोड़ दिया। इससे परिवार में मातम है।
थाना व कस्बा निवासी रामसेवक (40) मंगलवार की रात छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नीचे सड़क पर गिर गए। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया। बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के परोसा गांव का रहने वाला था। दस साल से परिवार के साथ आटा में रहकर कबाड़ का काम कर जीवन यापन कर रहा था। उसके तीन बच्चे हैं। रामसेवक की मौत से पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।