संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 11 Aug 2023 12:14 AM IST
उरई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वंदना सभागार में छात्र संसद एवं न्यायालय का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, नवगठित संसद को सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप निरंजन ने शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्र संसद का गठन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री के रूप में श्रेया शर्मा एवं उप प्रधानमंत्री प्रद्युम्न तिवारी, अनुशासन मंत्री सिद्धांत चतुर्वेदी, उप अनुशासन मंत्री तनिष्क दुबे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। डॉ प्रदीप निरंजन ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने पद एवं दायित्व का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। संचालन अखिलेश दुबे ने किया। इस दौरान यजुवेंद्र शर्मा, शिवकुमार दीक्षित, मनोज तिवारी,सीताराम शुक्ला, गोविंद श्याम, अशोक द्विवेदी, अनूप चतुर्वेदी, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे। (संवाद)