कदौरा। प्रशासन चला गांव की ओर के तहत शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में ग्राम विकास अधिकारी अर्चना प्रजापति की अध्यक्षता में जनचौपाल लगी। इसमें ग्रामीणों ने गांव में डगमगाई बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया। वहीं, कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे, इससे कई समस्याएं सुलझ नहीं पाईं।
चरण सिंह, उदयभान,गयादीन, बलवंत कुमार ने बताया कि एक वर्ष से गांव में बिजली के तार एवं ट्रांसफार्मर जर्जर हालत में है। आए दिन तार टूटते हैं और एक-एक सप्ताह बिजली नहीं आती, जिस पर अधिकारियों जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्राम विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर प्रधानमंत्री आवास,पात्र गृहस्थी,जॉब कार्डो,पेंशन आदि की सूची पढ़कर सुनाई।
उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने कोटेदार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर राशन न देने का आरोप लगाया। 80 वर्षीय वृद्धा जमुनी देवी ने रोते हुए बताया कि उसके पुत्र और बहू की मौत 8आठ वर्ष पूर्व हो गई है। वह दो पौत्रियों का पालन पोषण ग्रामीणों से अनाज मांग कर रही है। वृद्धा ने आवास और शौचालय दिलाने की गुहार लगाई। अचानक वृद्धा के रोने पर मौजूद अधिकारी भौचक रह गए।
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि सूची में नाम नहीं है। नाम जुड़वाकर प्रमुखता से आवास और शौचालय दिलाया जाएगा। राशन के लिए कोटेदार को निर्देश दिए है। ग्राम विकास अधिकारी ने वृद्धा को धनराशि देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सीडीपीओ गोमती देवी, प्रधान लाखन श्रीवास, रोजगार सेवक महेंद्र सिंह परिहार,चरण सिंह, रोहित, पूजा आदि मौजूद रहे।