संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 05 Sep 2023 12:38 AM IST

कोंच। जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह फैसला रविवार को शांति समिति की बैठक में लिया गया।

कोतवाली में शांति समिति की बैठक सीओ रामसिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रशासन द्वारा सभी समुदायों से पर्वों को आपसी मेलजोल से मनाने के लिए कहा गया। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, भेंड़ चौकी प्रभारी शिवनारायण, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, सरनाम सिंह यादव, प्रियाशरण नगाइच आदि रहे।

सोमवार की दोपहर पुलिस ने ताजियेदारों के साथ एक और बैठक की जिसमें कहा कि जितनी जल्दी जुलूस खत्म कर लिया जाएगा। उतनी ही जल्दी बिजली आपूर्ति चालू करा दी जाएगी। उधर, कैलिया थाने में भी इन पर्वों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों से त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *