उरई। प्रभारी मंत्री व कारागार व होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। मेडिकल में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाइयों की कम उपलब्धता एवं अभिलेख का उचित रखरखाव न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना केंद्र का निरीक्षण किया और कार्ड बनाने व दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कर निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का प्राथमिकता पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेडिसिन ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, ब्लड कलेक्शन सेंटर, प्रसूति एवं स्त्री रोग ओपीडी, आकस्मिक विभाग के अंतर्गत ट्राइज, यलो एवं रेड एरिया, लेबर रूम एवं आईसीयू का निरीक्षण किया। मंत्री ने ओपीडी परिसर में उपचार के लिए आए मरीजों से बातचीत कर हालचाल जाना।

इसके बाद उन्होंने डकोर ब्लॉक के ग्राम कुकरगांव में जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।

उन्होंने प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य को आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुनित सचान, डॉ. चरक सांगवान, डॉ. अरुण कुमार अहिरवार, डॉ. रविंद्र राजपूत आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *