Jalaun News:जयमाल के दौरान भिड़े वर और वधु पक्ष के लोग – The People Of The Bride And Groom’s Side Clashed During Jaimal – Jalaun News







































The people of the bride and groom's side clashed during Jaimal





संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। जयमाला के दौरान कुछ युवकों ने अमर्यादित आचरण कर दिया। युवकों की हरकतों से नाराज वधु पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इस दोनों पक्षों में गालीगलौज कर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान वर पक्ष के दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वधु पक्ष के 12 लोगों को पकड़ लिया तथा कोतवाली ले आई है। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी रमाकांत प्रजापति की पुत्री साक्षी की चुर्खी रोड स्थित एक उत्सव गृह से रविवार की रात को शादी हो रही थी। बारात कोंच के बरोदा निवासी महेंद्र कुमार की आई हुई थी। विवाह कार्यक्रम रीति रिवाज के साथ आगे बढ़ रहे थे। टीका के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। वर वधु एक दूसरे को वरमाला डाल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने शरारत कर दी। युवकों की शरारत वधु पक्ष को नागवार गुजरी तथा उन्होंने उसका विरोध कर दिया। विरोध होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान में आए कुसमरा निवासी शिवकुमार व उनके चचेरे भाई ब्रजेश कुमार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर वधू पक्ष के 12 लोगों को पकड़ लिया तथा कोतवाली ले गई। मामला बढ़ता देख लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाह की रस्मों को पूरा कराया। विवाह संपन्न होने के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।









© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *