कुर्मी समाज के लोगों ने एमएलसी को सौंपा मांगपत्र

फोटो-21-एमएलसी रमा आरपी निरंजन को ज्ञापन देते बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के सदस्य। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने झांसी, जालौन, ललितपुर क्षेत्र की एमएलसी ल आवासीय विकास समिति की सभापति रमा आरपी निरंजन को निरीक्षण भवन के गेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपा।

इसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर सरदार पटेल की भव्य मूर्ति लगवाने में सहयोग की मांग की। एमएलसी ने भरोसा दिया कि यह मूर्ति समाज के सहयोग से लगेगी, इसमें किसी तरह का सरकारी धन नहीं लिया जाएगा।

उनके स्तर से जो भी मदद होगी, वह करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक झांसी, ललितपुर, टहरौली, गरौठा, मऊरानीपुर और उरई समेत छह स्थानों पर सरदार पटेल की प्रतिमाएं लगवाई जा चुकी है। अब जालौन नगर में भी 30 अक्तूबर तक सरदार पटेल की प्रतिमा लगवा दी जाएगी।

एमएलसी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिए मूंग, उड़द और मूंगफली की फसलों के लिए सहकारी समितियों से मदद दिलाई जाएगी। साथ ही मटर का उचित मूल्य दिलाने के लिए वह हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत पहाड़गांव सीट पर पार्टी की हार नहीं हुई है।

बल्कि यह उनके समेत स्थानीय प्रतिनिधियों की हार है। लोगों में नाराजगी थी तो पार्टी प्रत्याशी को हराया। मोदी और योगी सरकार के कामकाज से हर वर्ग खुश है। फिर मोदी सरकार पूरे बहुमत से बनेगी। इस दौरान गोधन सिंह, अमित निरंजन, विनोद निरंजन, बुद्ध सिंह, प्रदीप निरंजन, संजय पटेल, राजीव निरंजन, सुनील निरंजन, रामनरेश, राकेश, रामराजा निरंजन, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *