उरई। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सोमवार को गल्ला मंडी सभागार में किसान नेता विश्वनाथ सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि जिले में असामान्य बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसल में भारी नुकसान हुआ है। खेत के अनुसार सर्वे कर बीमा कंपनी से नुकसान की भरपाई कराई जाए और जिले को दैवी आपदा ग्रस्त जनपद घोषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में न के बराबर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिससे किसानों द्वारा बोई की धान की फसल में भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। झूलते तारों और झुके खंभों को भी ठीक कराया जाए ताकि हादसे रोके जा सके। जिलाध्यक्ष डॉ. द्विजेंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि बार बार अवगत कराने के बावजूद अन्ना गोवंश का प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों की शेष बची फसलों को अन्ना गोवंश खाकर और रौंदकर नष्ट कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अन्ना गोवंश का जल्द प्रबंधन कराया जाए अन्यथा भाकियू आंदोलन को विवश होगी। केदारनाथ ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की ओरसे दस साल पहले बनाए गए जलरोधक बांध टूट चुके है। इसे ठीक कराया जाए। मंडल उपाध्यक्ष ब्रजेश राजपूत ने कहा कि 18 सितंबर को ईको गार्डन में होने वाली महापंचायत में पहुंचकर किसान अपनी ताकत दिखाए। इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह गौर, श्यामसुंदर, सुरेश चौहान, राजकुमार पटेल, राजू मथलुआ, चतुर सिंह, देवकरन, जयराम, जितेंद्र, रामसिंह, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।