उरई। महिला कल्याण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा में अध्यनरत बालिकाओं को परामर्श देने के लिए स्वावलंबन कैंप सह मनो सामाजिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। वन स्टॉप सेंटर की मनोवैज्ञानिक रागिनी, बाल संरक्षण इकाई की परामर्शदाता रचना कुशवाहा तथा बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक ने परामर्श दिया।
बालिकाओं ने किशोरवय में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों तथा मानसिक परिवर्तनों के बारे में कई प्रश्न किए। जिसका उत्तर परामर्शदाओं ने दिया। कहा कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करें ताकि आप बेहतर जीवन जी सके। पढ़ाई के बाद के समय को रचनात्मक रूप से अपनी शौक जैसे बागवानी, संगीत, व्यायाम ,बुनाई तथा घरेलू कार्यों में लगायें ताकि मन में नकारात्मक भाव नहीं आए। पुलिस विभाग से महिला सब इंस्पेक्टर पूनम ने सुरक्षा से संबंधित कई टिप्स दिए और उन्हें आत्म सुरक्षा के गुर बताएं। वार्डन महिमा, सरिता गुप्ता, राधा, मधु यादव, वीरसिंह, आरक्षी अनु, निशा, पूनम, नीरज आदि मौजूद रहे।