उरई। जेल में बंद सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित से सपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने दो अक्तूबर को आएगा। सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने प्रतिनिधिमंडल के आने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि सत्तापक्ष के दवाब में आकर फर्जी मुकदमा लाकर जिस तरह सुदामा को जेल भेजा गया है। इसी मामले में प्रतिनिधि मंडल डीएम, एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा। इसके बाद सुदामा दीक्षित से भी मुलाकात करेगा। प्रतिनिधि मंडल में विधानमंडल के मुख्य सचेतक व सपा विधायक मनोज पांडेय, विधायक पंकज मलिक, विधायक विनोद चतुर्वेदी, विधायक सचिन यादव, विधायक मुकेश वर्मा, विधायक गौरव रावत, विधायक मोहम्मद अरमान खान, पूर्व विधायक केके ओझा, पूर्व महासचिव प्रबुद्ध सभा पंकज शर्मा और सपा जिलाध्यक्ष जालौन दीपराज गुर्जर शामिल रहेंगे।
नम्रता दीक्षित ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर मदद मांगी
उरई। सुदामा दीक्षित की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नम्रता तिवारी दीक्षित ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि उनके पति राजनीति के शिकार होकर जेल की सलाखों में है। वह जनता जनार्दन के बीच जाकर हकीकत को रखेंगी। आमरण अनशन करेंगी।