उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग के भुआ उरई सेक्शन में रिनियां रेलवे क्रॉसिंग के पास किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कंट्रोल की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवक की शिनाख्त कर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
गुरुवार की सुबह 11:02 बजे मुंबई से सीतापुर जा रही मुंबई सीतापुर एक्सप्रेस जब रिनियां रेलवे क्रॉसिंग नंबर 179 के पास पहुंची। तभी एक युवक इंजन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रेन चालक में इसकी सूचना उरई स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस डीके व्यास को दी। डिप्टी एसएस की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने ग्रामीणों की मदद से युवक की शिनाख्त कर ली।
दरोगा डीपी सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त बड़ागांव निवासी रामलखन (40) के रूप में हुई। वह अपनी ससुराल में रह रहा था और तिल के खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकाला था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके चलते ट्रेन 11:05 बजे से 11:25 बजे करीब बीस मिनट खड़ी रही। बाद में झांसी से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन भी खड़ी हो गई।
चालक ने कंट्रोल को बताया की ट्रैक पर शव पड़ा है। कंट्रोल रूप की सूचना पर इंजीनियरिंग की टीम मौके पर पहुंची और कीमैन कमलेश ने ट्रैक से शव हटाया। इसके चलते मेमू ट्रेन 11.52 बजे से 12.12 बजे तक 20 मिनट अतिरिक्त खड़ी रही। बाद में ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।