उरई। ओवरटेक करते समय डीजल भरे टैंकर ने पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर काम चलने से एक तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें चालक की मौत हो गई। हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से पिकअप हटवाकर किनारे कराया, तब कहीं जाकर यातायात शुरु हो सका।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित करमेर रोड के पास से शनिवार को झांसी से एक पिकअप कानपुर की ओर जा रहा थी, करमेर रोड ओवरब्रिज के आगे हाईवे पर काम होने के कारण हाईवे की एक लाइन बंद थी और दूसरी लाइन से ही दोनों तरफ के वाहन एक ही तरफ चल रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से आ रहे डीजल भरे टैंकर ने ओवरटेक करते समय पिकअप में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
उसमें सवार चालक कानपुर देहात के भोगनीपुर के मोहम्मदपुर निवासी दिलशाद (21) व परिचालक छोटू (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान दिलशाद की मौत हो गई। घटना से हाईवे पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन से पिकअप को हटवाया तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।