संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 19 Aug 2023 12:13 AM IST

जालौन। बुुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर औरैया की ओर से आकर झांसी की ओर जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक मजदूर युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र के नंदवारा निवासी मजदूर प्रमोद कुमार (28) व उनका साथी मुकेश कुमार शुक्रवार की दोपहर बाइक से औरैया की ओर से झांसी की तरफ जा रहे थे। औरैया रोड पर यमुना का पुल बंद होने से दोनों बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर निकल रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक किमी संख्या 209 पर पहुंची, तभी पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे यूपीडा के कर्मचारी अपनी कार से दोनों को सीएचसी लेकर आए। जहां डॉक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर उसके शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *