कालपी। मां व भाई के साथ पैदल जा रही युवती को ट्रक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर भाग गया।
कदौरा थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी रामजगदीश की पत्नी कमला (45) अपने बेटे रामू और बेटी, लक्ष्मी (20) के साथ गुरुवार की दोपहर काशीरामपुर रोड पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मां कमला घायल हो गई और भाई बाल-बाल बच गया। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी पहुंचाया। लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामू ने बताया कि वह मां और बहन के साथ कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरदौली गांव में रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय हादसा हो गया। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।