आटा। साथी के साथ स्कूटी से कालपी घूमने जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक हेलमेट नहीं लगाए था।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर निवासी चंद्रमोहन का 20 वर्षीय बेटा कमलेश जिला परिषद स्थित मिठाई की दुकान परकाम करता था। रविवार की शाम दुकान बंद होने पर वह उसके साथ स्कूटी से कालपी घूमने गया था। आटा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठा कमलेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि कमलेश के दो भाई व तीन बहने हैं, पिता को आंखों से कम दिखाई देता है। युवक ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि हादसा होने के बाद से ही उसका साथी स्कूटी लेकर मौके से भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके।