संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 28 Apr 2023 12:44 AM IST
झांसी का रहने वाला था चालक, एट के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी खंदक में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
झांसी जिले के गोरा मछिया निवासी कृष्ण मुरारी ट्रक चलाता था। गुरुवार की सुबह वह उरई से सीमेंट खाली करके झांसी जा रहा था, जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो उसने ट्रक को किनारे लगाया और सड़क के उस पार जाने लगा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह खंदक में जा गिरा, सिर टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।