जालौन। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा डंपर भिड़ गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। झांसी में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। डंपर स्वामी ने चालक की मौत की सूचना कोतवाली में दी।
मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला रमेश अहिरवार (38) डंपर चलाने का काम करता है। बुधवार की रात वह झांसी से डंपर पर डस्ट लादकर लखीमपुर खीरी जा रहा था। उरई से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद जब वह किमी संख्या 197 पर पहुंचा तो उसके आगे एक ट्रक चल रहा था। आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रहे डंपर की भीड़त ट्रक से हो गई।
जिससे डंपर चालक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां रमेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झांसी निवासी डंपर स्वामी अरविंद अरोरा ने हादसे एवं चालक की मौत की सूचना कोतवाली में दी।