कोंच। बिजली न आने से नाराज लोगों ने शनिवार की सुबह कोंच-नदीगांव रोड पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप पड़ गया। पुलिस ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
ब्लॉक कार्यालय एरिया में पड़ने वाली आबादी के लिए बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर चार दिन पहले फुंक गया था जिससे वहां के लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है। बिजली न आने से परेशान लोगों ने सिकरी पुलिया के पास कोंच नदीगांव रोड पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात ठप हो गया। जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने जब जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया। तब कहीं बड़ी मुश्किल में लोगों ने जाम हटाया और आवागमन सुचारु हो सका। करीब पौने घंटे जाम लगा रहा। जाम लगाने वालों में प्रभाकर शर्मा, विवेक पटेल, अंशुल शुक्ला, अंशू,ब्रजेंद्र यादव, राहुल शिवहरे, दीपक गौतम, जीतू, दीपू, बबलू संजोगी, शर्मिला, ममता, सरोज आदि मौजूद रहे।