उरई। सहायक मंडल प्रबंधक पवन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को उरई रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। सुबह आठ बजे से चार बजे तक चले अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वालों 69 लोगों से 18750 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 47 यात्रियों से 13210 रुपये वसूले गए। टीम ने राप्तीसागर, उद्योगकर्मी, मेमू, साबरमती आदि ट्रेनों में जांच की। इसमें इंचार्ज ज्ञानसिंह, अभिषेक सेंगर, आशीष कुमार, चेतराम वर्मा, एमए सिद्दीकी, राजेश द्विवेदी, धर्मेंद्र बोहरे, मोहित रजक भी शामिल रहे। (संवाद)