संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। बाइक से लौट रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र राहिया निवासी मंसाराम (45) का जमीन विवाद का मुकदमा झांसी जिले के एरच में चल रहा था। जिसकी तारीख के लिए वह सोमवार की सुबह बाइक से वह एरच गया था। रात में वह जब वापस लौट रहे थे। तभी झांसी कानपुर हाईवे स्थित सोमई तिराहे के पास उसकी बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी केपी सरोज का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की तलाश की जा रही है।