उरई/कदौरा। बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है। इस बीमारी ने एक किशोरी की जान ले ली थी तो अलग-अलग स्थानों से 46 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इन्हें भी उल्टी दस्त की शिकायत थी, गंभीर स्थिति में आठ को भर्ती कर लिया गया है।

उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला में छोटे की 16 वर्षीय पुत्री संजना को अचानक पेट में दर्द होने लगा। जिस पर परिजन संजना को लेकर सीएचसी कदौरा पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

डॉ. सर्वेश राजपूत ने बताया कि परिजन किशोरी को मृत अवस्था में लाए थे। अधिक दस्त के कारण उसकी मौत हुई है। उधर, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उल्टी दस्त से पीडि़त 46 मरीज पहुंचे, इनमें गंभीर हालत वाले मरीजों को भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों में इंदिरानगर की रहीशा (70), आरती (35), डिग्गीताल निवासी लल्लू (60), रामनगर निवासी राजकुमारी (27), गुड्ड़ी (50), राहिया निवासी प्रकाश (40), बजरिया निवासी इमरान मंसूरी (25), कुतुबपुर निवासी आरिफ (24) हैं। इमरजेंसी ड्यूटी तैनात में तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

डाक्टर ने बचाव के तरीके बताए

साफ पानी पीएं।

-खुले, कटे फल न खाएं।

-हाथों को ठीक से साफ करें।

-दस्त होने पर ओआरएस घोल लें

-समस्या होने पर अस्पताल में इलाज कराएं

-उल्टी-दस्त में लापरवाही न बरतें

-बिना परामर्श के दवा न लें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *