छपरा और राप्तीसागर एक्सप्रेस को अतिरिक्त रोककर यात्रियों को बैठाया गया

फोटो-8-कोच डिस्प्ले न होने पर दौड़कर ट्रेन पकड़ते यात्री।

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग के उरई स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजरने वाली ट्रेनों के कोच डिस्प्ले ठीक न होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों में आए दिन भगदड़ की स्थिति रहती है। यात्री कई बार इसकी शिकायत भी रेल अधिकारियों से कर चुके हैं। इसके बावजूद समस्या में सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को तो यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। इसके चलते छपरा मेल और राप्तीसागर को रोकना पड़ा।

प्लेटफार्म नंबर तीन के अंतिम छोर पर कोच डिस्प्ले व्यवस्था गड़बड़़ाई हुई है। इसके चलते झांसी और कानपुर की ओर आने वाली ट्रेनों के पीछे के कोच डिस्प्ले नहीं होते है। उरई स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों का मात्र दो मिनट का स्टापेज है। ऐसे में अपने कोच में सीट पाने के लिए यात्रियों को परेशानी होती है।

रविवार को भी बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन नंबर 11124 और गोरखपुर से कोच्चिवैली जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस नंबर 12511 के कोच के डिस्प्ले ठीक से नहीं हुए। इसके चलते ट्रेन में सीट पाने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों की भगदड़ को देखकर ट्रेन को दो मिनट के स्थान पर दो मिनट अतिरिक्त और रोका गया। जबकि शनिवार को इसी तरह की स्थिति हुई थी।

कोच डिस्प्ले को लेकर यात्रियों ने ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस से शिकायत भी की थी। इस पर डिप्टी एसएस और पूछताछ खिड़की पर तैनात कर्मचारी से डिस्प्ले को लेकर नोकझोंक भी हुई थी। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने बताया कि डिस्प्ले में दिक्कत हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि डिस्प्ले समस्या को जल्द ठीक कराए ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *