संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 12:01 AM IST
उरई। यूपी टी-20 लीग में जालौन जोन से भी चौके छक्के लगाने वाले देवांश पहुंचेगे। गोरखपुर लायंस टीम ने उन्हें खरीदा है। पांच साल से वह मैदान पर पसीना बहा रहे थे। अब जाकर उनकी बोली लग गई।
इटावा जिला के देवांश ने पहले जालौन जोन में जगह बनाई। फिर मंडल में उसके बाद अब यूपी टी-20 में दम दिखाएंगे। पहले संस्करण में जालौन जोन के प्रतिभाशाली क्रिकेटर देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लायंस टीम ने खरीदा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के चाइनामैन गेंदबाज देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लाइंस ने 1.5 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर तरजीह दी है। 30 अगस्त से कानपुर में होने जा रही प्रदेश की क्रिकेट यूपी टी- 20 लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों का बल्ले और गेंद के साथ उनका प्रदर्शन सजीव देख सकते है।
डीसीए के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि देवांश यूपीसीए की ओर से आयोजित अंडर-16 और अंडर-19 में चयन हुआ था। आयोजित ऑल इंडिया टूर्नामेंट में देवांश ने दो बार अपने जालौन जोन की टीम से खेला जिसमें उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जो सभी जिलों के खिलाड़ियों के साथ-साथ जालौन जिले के खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा संदेश साबित होगा। देवांश ने बताया कि पांच साल से इटावा के स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे थे। ट्रायल में 120 खिलाड़ियों में 80 खिलाड़ियों को लिया गया। पिछले साल के 20 खिलाड़ियों को भी लिया गया है।