उरई। जिले में फिर से डेंगू का प्रकोप तेज हो गया है। शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के चार नए मामले मिले हैं। इससे डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।
मौसम में परिवर्तन के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप तो बढ़ ही रहा है, साथ ही डेंगू का डंक भी तेज होने लगा है। जिले में शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के चार नए मामले आए हैं। शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी शेरसिंह (77), महेबा ब्लॉक के नूरपुर निवासी कुंती (45), चौरसी निवासी हनी (6) पुत्र सुनील व माधौगढ़ ब्लॉक के सरावन निवासी अमन (15) पुत्र नजाकत अली को छह अक्तूबर से बुखार आ रहा था।
स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने पर आराम न मिलने पर मेडिकल कॉलेज में डेंगू की एलाइजा जांच कराई गई। इसमें चारों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू नए मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू मरीजों के घरों पर पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की। मरीज के परिजनों और आसपास के लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे और आसपास साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। पानी भरे पात्रों को खाली कराया। संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक डेंगू के 52 मरीज मिल चुके हैं।