संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:14 AM IST
उरई। जिले में डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में दो नए डेंगू के रोगियों की पुष्टि हुई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई है।
शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी दुर्गेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी अर्चना को 22 सितंबर से बुखार आ रहा था। राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई डेंगू की जांच में पुष्टि हुई। इसी तरह रामपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहराई में निहाल (14) पुत्र राममिलन की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। दो डेंगू के नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की। पीड़ित मरीजों के घरवालों और पड़ोसियों के लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं।
संचारी रोग विभाग के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अब तक डेंगू के 38 मरीजों की पुष्टि हुई है। जो दो नए केस आए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है। दोनों मरीजों की हालत में सुधार है। स्वास्थ्य टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि जहां भी बुखार या अन्य बीमारियों की सूचना मिले, तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई करें।