उरई। जिले में मच्छर जनित बीमारियों का असर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जांच के बाद डेंगू के सात और मलेरिया के दो मरीज मिले हैं। केस मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की है।

मौसम में हो रहे परिवर्तन और मच्छरों की बढ़ती संख्या से खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां भी बढ़ रही है। पिछले 48 घंटे में डेंगू के अलग-अलग स्थानों पर सात नए केस आए हैं। इसमें मैकेनिक नगर निवासी आर्यन (5) पुत्र रामनरेश, बोहदपुरा निवासी आयुषी (17) पुत्र अनिल, लुहरगांव निवासी विवेक (24) पुत्र बलराम, राजेंद्र नगर निवासी दीपाली (19) पुत्री राजकुमार, रामनगर निवासी काजल (20) पुत्री लेखराज, बघौरा निवासी शिवा (8) पुत्र हरनाम, सुरेश (48) पुत्र प्यारेलाल समेत सात लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर सौ तक पहुंच गई है। इसी तरह महेबा में एक महिला समेत दो मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संबंधित मरीजों के घरों में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की है।

संचारी रोग के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू के केस मिलने पर निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई है। आसपास के लोगों और घरवालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *